• 22/06/2024

रिश्वतखोर SDM का कारनामा, सरकारी दफ्तर में बनाई घूसखोरी की चैन, मजबूरी का फायदा उठाकर जमीन भी हड़पी

रिश्वतखोर SDM का कारनामा, सरकारी दफ्तर में बनाई घूसखोरी की चैन, मजबूरी का फायदा उठाकर जमीन भी हड़पी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने सरगुजा जिले के उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे, लिपिक धरमपाल, भृत्य अबीर राम और नगर सैनिक कविनाथ सिंह  को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजस्व के एक मामले में आदेश पारित करने के एवज में ये रिश्वत ले रहे थे।

अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम जजगा में कन्हाई राम बंजारा की खसरा नंबर 9/31, 70/1 एवं 1004/8 रकबा कमशः 0.251, 0.635 एवं 0.243 हेक्टेयर जमीन उसके तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर है। इस जमीन पर उनका परिवार वर्षों से मकान बनाकर रह रहा है। उसके बड़े  पिता ने जमीन को अपने नाम पर करने के लिए तहसील में आवेदन दिया था। कन्हाई राम ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी।

मामले में उदयपुर के तत्कालीन तहसीलदार ने 21 सितंबर 2022 को कन्हाई राम, उसके बड़े पिता और परिजनों के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त किए जाने का आदेश पारित किया था। कन्हाई राम के बड़े पिता ने डेढ़ महीने बाद 9 नवंबर 2022 को इस आदेश के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में अपील प्रस्तुत किया था।

इसी मामले में उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे कन्हाई राम और उसके परिजनों के पक्ष में आदेश पारिक करने के एवज में 50  हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी। कन्हाई राम ने इसकी शिकायत एसीबी के पास की। मामले की तस्दीक के बाद एसीबी ने कन्हाई राम को रिश्वत की रकम के साथ एसडीएम कार्यालय भेजा।

लिपिक, भृत्य और नगर सैनिक..

एसडीएम ने रिश्वत की रकम लेने के लिए बकायदा दफ्तर के कर्मचारियों की एक चैन बनाई थी। एसडीएम ने कन्हाई राम से सबसे पहले 50 हजार रुपये लिपिक धरमपाल को देने के लिए कहा। लिपिक के कहने पर भृत्य अबीर राम ने रिश्वत की रकम ले ली और एस़डीएम को इसकी जानकारी दी। जिस पर एसडीएम ने रकम को अपने सुरक्षा गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को देने के लिए कहा। भृत्य ने रिश्वत की रकम को नगर सैनिक कविनाथ सिंह को दे दिया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने दबिश देकर एसडीएम बीआर खांडे, लिपिक धरमपाल, भृत्य अबीर राम और नगर सैनिक कविनाथ सिंह को धर दबोचा।

जमीन की पावर ऑफ अटार्नी भी ले ली

एसडीएम ने न सिर्फ 50 हजार की रिश्वत ली बल्कि उसने ग्राम जजगा में 50 डिसमिल जमीन को भी हड़पने की कवायद की। एसडीएम ने अपनी परिचित महिलाओं के नाम पर 50 डिसमिल जमीन की बिक्री संबंधी पावर ऑफ अटार्नी भी कन्हाई राम और उनके परिजनों से ले ली। जिससे की भविष्य में वह इस जमीन को अपने नाम पर करा सके। एसीबी ने इस पावर ऑफ की कॉपी को भी बरामद कर लिया है।