• 20/01/2025

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा, नामांकन से लेकर मतगणना तक; जानें पूरा चुनाव कार्यक्रम

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा, नामांकन से लेकर मतगणना तक; जानें पूरा चुनाव कार्यक्रम

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। नगरीय निकाय एक चरण में होगा।

नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है।

वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में कराया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी से नामांकन शुरू होगा।

नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो कि 20 जनवरी तक लागू रहेगी। चुनाव का बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

ये है पूरा चुनाव कार्यक्रम