- 13/08/2024
ACB: एक और रिश्वतखोर गिरफ्तार, प्यून से इस काम के एवज में ले रहा था पैसा, ACB ने रंगे हाथों धर दबोचा
छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामले में एसीबी ने बलरामपुर जिले में असिस्टेंट ग्रेड-2 क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू एक प्यून के एरियर की राशि रिलीज करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी नितेश रंजन पटेल मिडिल चलगली में प्यून के पद पर पदस्थ है। वह अपने एरियर की राशि निकालने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर के ऑफिस गया था। आफिस के क्लर्क गौतम सिंह ने उससे इसके एवज में 20 हजार रुपये की डिमांड की। जिसके बाद प्रार्थी ने सरगुजा एसीबी से इसकी शिकायत की।
एसीबी की टीम ने शिकायत की तस्दीक की। जिसके बाद पहली किस्त के रुप में 12 हजार रुपये की रकम के साथ प्रार्थी बीईओ ऑफिस पहुंचा। जैसे ही क्लर्क ने पैसे लिए वैसे ही पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।