- 14/12/2023
किसानों के लिए खुशखबरी: इस दिन मिलेगा 2 साल का बकाया धान बोनस, 18 लाख गरीबों को PM आवास की स्वीकृति
छत्तीसगढ़ की नवगठित विष्णुदेव साय सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक आज हुई। बैठक में 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस भी दिया जाएगा। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कैबिनेट बैठक के बाद आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी।
सीएम ने कहा, “पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार में जो 18 लाख गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए थे, उन्हें मकान देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि सरकार बनने पर भाजपा का जो मुख्यमंत्री होगा वो सबसे पहला काम 18 लाख आवास को स्वीकृत करने का काम करेगा।”
सीएम साय ने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ की 18 लाख गरीब जनता को उसका हक प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। पिछली सरकार ने पूरे प्रदेश को आर्थिक रुप से खोखला कर दिया है। इतना बड़ा जनादेश छग के मतदाताओं ने भाजपा को दिया है। हम मोदी की गारंटी में जो वादा छग की जनता से किए हैं वो सब वादे आने वाले पांच सालों में पूरा करेंगे।”