• 28/06/2024

कोयला घोटाला : सौम्या चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

कोयला घोटाला : सौम्या चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में हुए कोयला घोटाला केस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को रायपुर के स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया है। दोनों पक्षों के वकील के बीच हुई बहस के बाद स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला दिया है।

रायपुर के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने सौम्या चौरसिया की बेटी की बीमारी का भी हवाला दिया। बावजूद इसके स्पेशल कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज कर दी।इसके अलावा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी सौम्या को कोई राहत नहीं मिली है।

रायपुर के स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को EOW ने कोयला घोटाले केस में गिरफ्तार आरोपी हेमंत जायसवाल और चंद्र प्रकाश जायसवाल को पेश किया गया ।

दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने हेमंत जायसवाल और चंद्र प्रकाश जायसवाल को 1 जुलाई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंंपा दिया गया है। 1 जुलाई को दोनों आरोपियों को EOW रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी।

ईडी ने दावा किया है कि प्रदेश में करीब 540 करोड़ रुपए का कोयला घोटाला हुआ है।इस पैसे का उपयोग राजनीतिक खर्च, बेनामी संपत्तियों बनाने और अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए किया गया है।

ईडी ने अपनी जांच में बताया है कि छत्तीसगढ़ में कोल लेवी के लिए अधिकारियों, व्यापारियों और राजनेताओं का एक कार्टेल था, जो कोयला परिवहन के जरिए प्रति टन 25 रुपये की वसूली करने में शामिल था।