• 08/11/2024

कौन है अमित जोंश? सनकी बदमाश.. जिसका छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया एनकाउंटर, जानें क्राइम कुंंडली

कौन है अमित जोंश? सनकी बदमाश.. जिसका छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया एनकाउंटर, जानें क्राइम कुंंडली

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के भिलाई में दुर्ग पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश अमित जोंस को एक एनकाउंटर में मार गिराया है। अमित जोंस दुर्ग जिला का एक कुख्यात बदमाश था। जिसके ऊपर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या का प्रयास, लूटपाट, मारपीट जैसे 35 से ज्यादा मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसके ऊपर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

अमित जोंस पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 के पास बाइक सवार युवकों पर फायरिंग के एक मामले में पिछले तीन महीने से फरार चल रहा था। पुलिस को अमित जोंस की सरगर्मी से तलाश थी। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को उसके जयंती स्टेडियम के पास देखे जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई।

ऐसे हुआ एनकाउंटर

पुलिस के मुताबिक जैसे ही अमित जोंस ने पुलिस टीम को देखा उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। जिससे अमित जोंस की पैर में गोली लगी। इसके बावजूद भागते हुए उसने पुलिस पर फायरिंग करना जारी रखा, जिसके बाद जवाबी कार लगने से मौके पर मौत हो गई।

कौन है अमित जोंस

अमित जोंस भिलाई के सेक्टर 6 इलाके में रहता था। भिलाई स्टील प्लांट के मकानों पर कब्जा कर उसे किराए में चला कर अवैध वसूली किया करता था। बताया जा रहा है कि वह सनकी साइको किस्म का बदमाश था, अगर कोई भी शख्स उसकी गाड़ी को ओवर टेक कर दे, उसे थोड़ी देर भी उसकी तरफ देख ले तो वह उसके साथ ऊपर चाकू, ब्लेड इत्यादि से हमला कर देता था।

उसके खिलाफ भिलाई के विभिन्न पुलिस थानों में 35 से ज्यादा मामले हत्या का प्रयास, लूटपाट और मारपीट के दर्ज थे। 25 व 26 जून की दरम्यानी देर रात ग्लोब चौक के पास अमित जोश और उसके साथियों ने देर रात वहां से गुजर रहे बाइक सवार तीन युवकों पर तीन राउंड फायर किया था। इस घटना में दो युवकों को गोली लगी थी, जिन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में अमित जोंस के साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन वह फरार था।

जेलर के घर में घुसकर मारपीट

अमित जोंस को साइको कहा जाता था। दुर्ग सेंट्रल जेल में रहने के दौरान उसका जेल में भी खौफ था, जेल में बंद कैदियों में उसका काफी दबदबा था। जेलर से लेकर सिपाही भी उससे खौफ खाते थेे। बताया जाता है कि दो-तीन साल पहले जेल से छूटने के बाद वह आधी रात में जेलर के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट किया था।

कम उम्र से ही अपराध की दुनिया में रखा कदम

बताया जा रहा है कि अमित जोश कम उम्र से ही अपराध की दुनिया में अपना कदम रख दिया था। जब उसकी उम्र 14-15 साल की थी, उस दौरान उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भिलाई के सेक्टर 7 इलाके में एक की हत्या कर दी थी। बाल सुधार गृह से छूटने के बाद वह एक के बाद एक आपराधिक वारदात को अंजाम देते रहा।