• 20/09/2025

गला घोंटकर हत्या, पत्थर से चेहरा कुचला, अज्ञात युवती का मिला शव

गला घोंटकर हत्या, पत्थर से चेहरा कुचला, अज्ञात युवती का मिला शव

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नगपुरा, दमोदा और टेमरी गांवों के बीच खेतों के किनारे एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह शव देखते ही पुलगांव थाने में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि युवती की क्रूर हत्या की गई है।

भिलाई एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है। आरोपी ने पहले युवती का गला घोंटकर उसकी हत्या की, फिर पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया। शव की हालत ऐसी है कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस का मानना है कि यह वारदात शुक्रवार रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया।

जांच की दिशा में तेजी: क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित

नगपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि शव मिलते ही मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि किसी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति का पता लगाया जा सके। मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी शाखा से संपर्क किया जा रहा है। यदि कोई रिपोर्ट मिली, तो जल्द ही शव की शिनाख्त हो सकती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच और पुलगांव थाना की संयुक्त टीम गठित की गई है।