• 12/05/2025

दर्दनाक हादसा: भारत माला प्रोजेक्ट के कंटेनर में आग, दो मजदूर जिंदा जले, तीसरे की हालत गंभीर

दर्दनाक हादसा: भारत माला प्रोजेक्ट के कंटेनर में आग, दो मजदूर जिंदा जले, तीसरे की हालत गंभीर

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। नवा रायपुर में भारत माला प्रोजेक्ट की कंस्ट्रक्शन साइट पर एक कंटेनर में आग लगने से उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान परमान अली (25) और शदाब अली (22), दोनों अमरोहा, उत्तर प्रदेश के निवासी, के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे उस वक्त हुआ, जब शालीमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत चल रहे भारत माला प्रोजेक्ट में मजदूर कंटेनर के अंदर खाना बना रहे थे। नवा रायपुर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला के अनुसार, आमतौर पर मजदूर कंटेनर के बाहर खाना बनाते थे, लेकिन बारिश की आशंका के चलते सिलेंडर को कंटेनर के अंदर ले जाया गया। इसी दौरान आग भड़क उठी, जो इतनी भीषण थी कि कंटेनर में मौजूद तीन मजदूरों में से दो इसकी चपेट में आ गए। आग की लपटों और धुएं ने कंटेनर को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिससे मजदूरों की हड्डियां तक गल गईं।

👉इसे भी पढ़ें: सीजफायर के बाद झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1900 अंक चढ़ा, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

तीसरे मजदूर ने ऐसे बचाई जान

हादसे में फंसे तीसरे मजदूर ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचाई। जैसे ही कंटेनर में धुआं भरने लगा, वह खिड़की के पास पहुंचा और अपना सिर बाहर निकालकर सांस लेता रहा। उसकी चीखें सुनकर अन्य मजदूर मदद के लिए दौड़े और कंटेनर का दूसरा दरवाजा, जो बाहर से खुलता था, खोलकर उसे बाहर निकाला। हालांकि, धुएं के असर के कारण उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

👉इसे भी पढ़ें: 14 की मौत: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, सड़क पर बिखर गए शव, 14 की मौत, 30 घायल 

कंटेनर में क्या हुआ?

पुलिस के मुताबिक, कंटेनर में करीब 10 मजदूरों के बिस्तर थे, जो आग में पूरी तरह जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था। आग कंटेनर के मुख्य दरवाजे पर शुरू हुई, जिसने मजदूरों के लिए बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो मजदूरों की जान जा चुकी थी।

पुलिस जांच और परिजनों को सूचना

नवा रायपुर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मृतक मजदूरों के अवशेष इतने क्षतिग्रस्त हैं कि उनकी हड्डियां जमीन पर बिखरी मिलीं। पोस्टमॉर्टम के बाद अवशेष परिजनों को सौंपे जाएंगे। शालीमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। अभनपुर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि कोई लापरवाही या दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।