• 08/07/2022

मौसम : अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी अच्छी बारिश, यलो अलर्ट जारी

मौसम : अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी अच्छी बारिश, यलो अलर्ट जारी

Follow us on Google News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून को दस्तक दिए 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं। लेकिन कई जिलों में अच्छी बारिश का आज भी इंतजार है। इन जिलों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चापा सहित कई जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर अच्छी बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ट्रफ और साइक्लोन बनने की वजह से अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश हो सकती है। एक मानसून ट्रफ अहमदाबाद, जबलपुर, गुना, पेन्ड्रा रोड, झारसागुड़ा होते बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम तथा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिण ओडिशा, उत्तर आंध्र प्रदेश के ऊपर फैला हुआ है। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे तक अच्छी बारिश हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से मौसम विभाग ने दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले पांचों जिलों दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा और राजनांदगांव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इसे भी पढ़ें : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारी, हालत नाजुक, हमलावर गिरफ्तार