• 28/01/2024

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में फर्जी IAS बनकर पहुंचा युवक, हुआ कुछ ऐसा कि चढ़ गया पुलिस के हत्थे

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में फर्जी IAS बनकर पहुंचा युवक, हुआ कुछ ऐसा कि चढ़ गया पुलिस के हत्थे

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में बागेश्वधार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में एक युवक आईएएस अफसर बनकर पहुंच गया। फर्जी आईएएस बना युवक धीरेंद्र कृश्ण शास्त्री के कार्यक्र में सेवादार भी बन गया। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की जिद ने उसकी पोल खोल कर रख दी। मामले में पुलिस ने फर्जी आईएएस बने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

गुढ़ियारी इलाके में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा और दिव्य दरबार का आयोजन किया गया था। धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की आस में छत्तीसगढ़ सहित देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे मंजूनाथ नाम का एक युवक आयोजन स्थल पहुंचा। उसने अपना परिचय ट्रेनी आईएएस अफसर के रुप में दिया।

आईएएस अफसर बने युवक ने कार्यक्रम में वालेंटियर बनकर सेवा करने की इच्छा जताई। आयोजक कथित ट्रेनी अफसर की बातों में आ गए और उसे सेवादार का परिचय पत्र बनाकर दे दिया। इसके साथ ही एक होटल में उसके ठहरने का भी इंतजाम कर दिया।

लेकिन अगले दिन 24 जनवरी को वह धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर जाने लगा। जब उसे सुरक्षा कर्मियों ने रोका तो उसकी उनसे बहस होने लगी। यह देख आयोजकों को उस पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ करना शुरु कर दिया। जिस पर युवक ने उन्हें सच बता दिया कि वह आईएएस नहीं और धीरेंद्र शास्त्री से मिलना चाहता है, इसलिए वह फर्जी ट्रेनी आईएएस बना।

जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गया। आयोजकों ने गुढ़ियारी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने फर्जी ट्रेनी आईएएस मंजूनाथ को गिरफ्तार कर लिया है।