- 22/09/2023
मौसम अलर्ट: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद हुई प्रदेश में कल से कई स्थानों पर रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन दोनों संभाग के जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश से फसलों को नुकसान होने और निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताई है।
ऑरेंज अलर्ट – मौसम विभाग ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, बिलासपुर औऱ कवर्धा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में एक दो स्थान पर भारी से अति भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिर सकती है।
इसे भी पढ़ें: Gang Rape: ASP दफ्तर के नीचे नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
यलो अलर्ट – इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, कोरबा, रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में एक दो स्थान पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
इसे भी पढ़ें: रायपुर में 2.77 करोड़ से ज्यादा की चांदी पकड़ाई, 3 हिरासत में