- 31/01/2024
Breaking: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें क्या है आरोप
झारखंड के मुख्यमंत्री ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। सीएम हेमंत सोरेन रांंची स्थित एससी-एसटी सेल पहुंचे और उन्होंने ईडी के अधिकारियोंं पर एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि वो आदिवासी समाज से आते हैं और ईडी के अधिकारियों ने उन्हें प्रताड़ित किया है। शिकायत में उन्होंने कहा कि जब वो किसी काम से दिल्ली गए थे तो अधिकारी उनके घर पर क्यों आए।
इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी पर हिन्दू पक्ष की बड़ी जीत, कोर्ट ने तहखाने में दी पूजा-पाठ की इजाजत
आपको बता दें रांची में इस वक्त ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं। जिसके मद्देनजर उनके आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीएम आवास के पास बुधवार रात 10 बजे तक धारा 144 लागू किया गया है। झारखंड पुलिस और अर्ध सैनिक बलों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। इसके अलावा सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है और वाटर कैनन की गाड़ी भी तैनात है।
आपको बता देंं हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। इससे पहले उनसे 20 जनवरी को 7 घंटे तक लंबी पूछताछ की गई थी।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांंधी की कार पर हमला, टूटा गाड़ी का शीशा