• 31/01/2024

राहुल गांंधी की कार पर हमला, टूटा गाड़ी का शीशा

राहुल गांंधी की कार पर हमला, टूटा गाड़ी का शीशा

Follow us on Google News

पश्चिम बंगाल के मालदा में बुधवार 31 जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पथराव हुआ। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि अज्ञात व्यक्तियों ने राहुल गांधी की कार को निशाना बनाते हुए उस पर पथराव किया। इस घटना में कार की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया। गनीमत थी कि घटना में राहुल गांधी को कोई चोट नहीं आई।

यह हमला मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में उस वक्त  हुआ जब यात्रा बिहार से पश्चिम बंगाल में दोबारा प्रवेश कर रही थी। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद तोड़ दिया गया। यह अस्वीकार्य है।”

घटना के वीडियो में दिखाया गया कि राहुल गांधी निर्धारित पड़ाव पर पहुंचने के बाद वाहन से उतर रहे हैं और क्षतिग्रस्त वाहन की खिड़की के शीशे का मुआयना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी पर हिन्दू पक्ष की बड़ी जीत, कोर्ट ने तहखाने में दी पूजा-पाठ की इजाजत

रस्सी से टूटा- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने एक बयान जारी कर कहा कि राहुल से मिलने के लिए अपार जनसमूह आया हुआ था। एक महिला उनसे मिलने के लिए जब एकदम से आगे आ गई, तब कार को अचानक रोकना पड़ा। सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई। राहुल जी न्याय की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ रहे हैं और यह देश ना सर्फ उनके साथ खड़ा है, बल्कि उनको सुरक्षित भी रखे रहेगा।

बंगाल नहीं बिहार में तोड़फोड़- टीएमसी

अब टीएमसी ने अधीर रंजन चौधरी को आड़े हाथ लिया है। तृणमूल कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी पर गलत सूचनाएं फैलाकर बंगाल को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। टीएमसी आईटी सेल के प्रमुख देबांगशु भट्टाचार्य का दावा है कि राहुल गांधी के काफिले पर बंगाल में नहीं, बल्कि बिहार में तोड़फोड़ की गई।