- 25/05/2024
नदी में डूबकर 3 मासूमों की दर्दनाक मौत, अंतिम संस्कार के बाद स्नान करने पहुंचा था परिवार
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले एक दर्दनाक हादसा हो गया। दो सगे भाई-बहनों समेत तीन बच्चे नदी में डूब गये। नलखेड़ा थाने के प्रभारी शशि उपाध्याय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि ”यह घटना शुक्रवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चालदा गांव में हुई।
परिवार के एक सदस्य की मृत्यु और उसके अंतिम संस्कार के बाद कुछ महिलाएं लखुंदर नदी में स्नान करने गई थीं। ये तीन बच्चे भी उनके साथ थे। जब महिलाएं नहाकर लौटीं तो बच्चों को गायब पाया।
तीन बच्चे नदी में समाए
बच्चों के डूबने की सूचना जब महिलाओं ने ग्रामीणों को दी तो घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चों की तलाश शुरु कर दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला।