- 27/10/2022
वाटर प्लॉट में क्लोरीन गैस का रिसाव, आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ, 15 लोग अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक लीक हो गया. गैस फैलने से हड़कंप मच गया. बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इससे लोग घरों से बाहर निकल आए. गैस की चपेट में आए 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, क्लोरीन गैस का रिसाव एक वाटर फिल्टर प्लांट से हुआ. इससे मदर इंडिया कॉलोनी में गैस लीक होने से भगदड़ मच गई थी, लोग घर छोड़कर भागना शुरू कर दिए. कई लोगों ने पूरी रात शहर के दूसरे इलाकों में अपने रिश्तेदारों के घर या बाहर काटी है.
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ, जब ईदगाह वाटर फिल्टर प्लांट में पानी साफ किया जा रहा था. प्रशासन का कहना है ये छोटी घटना है और अब हालात पूरी तरह से काबू में है. वहीं मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों की हालत सुधर रही है.
मंत्री सारंग ने कहा कि वॉल्टर फिल्टर प्लांट में क्लोरिन भी उपयोग होती है, क्लोरिन टैंक 900 लीटर की कैपिसिटी थी. 900 लीटर क्षमता के कारण लिकेज को रोकने में 3 घण्टे का समय लगता है. गैस से प्रभावित हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थिति नियंत्रण में हैं, यह सुनिश्चित किया गया है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. उन्होंने कहा कि जांच के निर्देश दिए गए हैं, जांच में यदि कोई दोषी पाया जायेगा तो उन पर अवश्य कार्रवाई होगी.
वहीं हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ”मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक के लिकेज होने से लोगों को आँखो में जलन एवं साँस लेने में तकलीफ़ व कुछ लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर सामने आयी है. उन्होंने कहा, ”इस मामले में सभी पीड़ित लोगों के इलाज की पूर्ण व्यवस्था हो, इस पूरे मामले की जाँच हो, सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाये जाये.”