- 23/05/2024
सांसद मर्डर केस; CID का बड़ा खुलासा..हत्या के लिए दोस्त ने दी 5 करोड़ की सुपारी
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। बंगाल सीआईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सांसद अनार के दोस्त ने ही उनकी हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी।
बता दें, बीते दिन यानी 22 मई को उनकी कोलकता में हत्या हो गई थी। उनकी लाश कोलकता के एक अपार्टमेंट से कई टुकड़ों में बरामद की गई थी। बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार इलाज के लिए 12 मई को भारत आए थे। भारत आने के बाद से ही उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।