• 30/08/2024

गठबंधन में आएगी दरार! स्वास्थ्य मंत्री के बयान से मचा सियासी बवाल, पार्टी ने कर दी अलग होने की बात

गठबंधन में आएगी दरार! स्वास्थ्य मंत्री के बयान से मचा सियासी बवाल, पार्टी ने कर दी अलग होने की बात

शिंदे सरकार के मंत्री के एक बयान ने महाराष्ट्र के गठबंधन में फिर से बवाल मचा दिया है। दरअसल, मंत्री तानाजी सावंत ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि एनसीपी मंत्रियों के बगल में बैठता हूं तो उल्टी आती है। जिसके बाद पार्टी में विवाद की स्थिति है। तानाजी के बयान पर तगड़ी प्रतिक्रिया आई है। एनसीपी के प्रवक्ता उमेश पाटिल ने कहा कि सरकार में या तो तानाजी रहेंगे या फिर NCP।उमेश पाटिल ने कहा है कि अजीत पवार और दूसरे सीनियर लीडर से वह रिक्वेस्ट करते हैं कि कैबिनेट छोड़ दें।

दरअसल, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह एक कट्टर शिव सैनिक हैं। NCP से उनकी कभी नहीं बनी। सावंत ने कहा भले ही कैबिनेट बैठक में हम एक दूसरे के बगल में बैठते हैं, लेकिन बाहर आने के बाद मुझे उल्टी सी लगती है।

इधर, NCP प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने सावंत की टिप्पणी की निंदा की है और सवाल किया है कि गठबंधन को बरकरार रखने की जिम्मेदारी क्या केवल एनसीपी की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि महायुती की सरकार में क्या भविष्य में दरार आती है, क्योंकि एनसीपी ने तो अपने नेता अजित पवार से कैबिनेट छोड़ने का अनुरोध कर दिया है या तो स्वास्थ्य मंत्री को हटाने की डिमांड की है।