- 11/10/2022
CM भूपेश बघेल जाएंगे यूपी, मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर सोमवार की शाम इटावा जिला स्थित सैफई गांव लाया गया. नेताजी के अंतिम संस्कार में कांग्रेस की तरफ भी नेता शामिल होंगे. इस संबंध में ऑल इंडिया कांग्रेस ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी है.
कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक, दोपहर 2 बजे मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के श्मसान घाट ले जाया जाएगा. उसके बाद 3 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राज्य सरकार ने उनके निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है.
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे.
मुलायम सिंह यादव 26 सितंबर को यूरिन इंफेक्शन के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. 2 अक्टूबर को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था. मुलायम सिंह की स्थिति में सुधारना होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया था. लेकिन, 83 वर्ष की उम्र में उनका मेदांता अस्पताल में आज 10 अक्टूबर सोमवार को निधन हो गया.