• 28/11/2022

ED-IT पर फिर भड़के CM भूपेश, बोले- केन्द्रीय एजेंसियां सीमाएं लांघ रही… कार्रवाई का हमें भी अधिकार है

ED-IT पर फिर भड़के CM भूपेश, बोले- केन्द्रीय एजेंसियां सीमाएं लांघ रही… कार्रवाई का हमें भी अधिकार है

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय जांच एजेंसियों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई की वजह से हालात तनाव पूर्ण बनते जा रहे हैं। कार्रवाई को लेकर जांच एजेंसियां औऱ सरकार आमने-सामने नजर आ रही है। पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों द्वारा अफसरों और कारोबारियों के साथ मारपीट और प्रताड़ित किए जाने के आरोप के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को एक बार फिर तल्ख अंदाज में दिखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय एजेंसियां अपनी सीमाएं लांघ रही हैं। हमारे पास विकल्प खुले हैं।

मुख्यमंत्री ने ये बातें पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बहुत गलत हो रहा है। केन्द्रीय एजेंसियां अपनी सीमाओं से बाहर जाकर काम कर रही हैं। जो जानकारी आ रही है किसी को मुर्गा बना रहे हैं। किसी को खाना देते हैं तो पानी नहीं देते। रात भर जगाकर रखते हैं। देर रात तक छोड़ते हैं। कई-कई रात सोने नहीं देते। रॉड से पिटाई हो रही है। किसी के कान से सुनाई नहीं देते। किसी बुजुर्ग आदमी को बैठने नहीं देते। उन बुजुर्ग को कहा गया कि खड़े रहो। उन्होंने कहा, उनको तकलीफ होती है। उनको पैरालिसिस का अटैक भी आया। यह अमानवीय कृत्य है। मैं नहीं समझता कोई सरकार अथवा न्यायालय इसकी इजाजत देगी। ये अपनी सीमाओं से बाहर जाकर कार्यवाही कर रहे हैं यह बेहद दुर्भाग्यजनक बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने राज्य के नागरिक को सुरक्षा देना मेरी जिम्मेदारी है। अगर कोई भी चाहे वह दूसरे राज्य का हो सेंट्रल एजेंसी हो अपनी सीमाओं से बाहर जाकर काम करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का भी हमको अधिकार है। यह सेंट्रल एजेंसी का मामला है तो सबसे पहले केंद्र सरकार को ही इसकी जानकारी दे रहे हैं। उनसे कहा जाएगा कि ये ये शिकायतें हैं। इस प्रकार से हो रहा है और यह ठीक नहीें है।

इसे भी पढ़ें : ED-IT मुर्गा बनाकर अफसरों को पीट रही, किसी की हड्डी टूटी तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया, CM भूपेश ने दी चेतावनी- और शिकायत मिली तो पुलिस करेगी कार्रवाई