- 07/09/2022
असम के मुख्यमंत्री पर CM भूपेश का तंज, कहा- नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है
आज बुधवार से कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत करने जा रहा है. जिस पर अब सियासत भी शुरु हो गई है. कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस पर जोरदार तंज कसा है. जिस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा को नया-नया मुल्ला बता दिया.
दरअसल, कांग्रेस मिशन 2024 के तहत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस ने कन्याकुमारी में एक विशाल रैली में अपनी 3 हजार 570 किमी लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की है. इस यात्रा के शुरू होने से पहले बीजेपी के कई नेता अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि ‘भारत का बंटवारा 1947 में हो गया था. अगर भारत जोड़ो यात्रा करनी है तो राहुल गांधी को यह यात्रा पाकिस्तान में करनी चाहिए, भारत में यात्रा करने से क्या होगा. भारत तो जुड़ा हुआ है.’
वहीं मुख्यमंत्री सरमा के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश ने कहा कि ‘आजकल जहर उगलने का काम कर रहे हैं. नए-नए मुल्ला हैं, पहले कांग्रेस में थे अब BJP में गए हैं तो नए मुल्ला ज्यादा प्याज खाते हैं. BJP कहती है कि सारे मुसलमान को पाकिस्तान भेज दो और पाकिस्तान को अखंड भारत में मिला लो तो भेजने का क्या मतलब है.’
सीएम भूपेश ने आगे कहा कि हिमंता बिस्व सरमा संघ के कार्यालय गए होंगे, जहां वे अखंड भारत का नक्शा देखा होगा. जिसमें पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सब हैं. इसीलिए वे कह रहे हैं कि भारत जोड़ना है. वे चाहते हैं कि पाकिस्तान को अखंड भारत में मिला लो.