- 29/09/2024
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने CM साय, एसोसिएशन का जताया आभार, खेल को प्रोत्साहित करने की कही बात
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के चुनाव में सीएम विष्णुदेव साय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं विक्रम सिसोदिया महासचिव और संजय मिश्रा कोषाध्यक्ष चुने गए जबकि सांसद बृजमोहन अग्रवाल , केदार कश्यप के साथ ही सांसद विजय बघेल भी उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष पद पर अपने निर्विरोध निर्वाचन के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने एसोसिएशन का आभार जताया। ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार जताने के साथ चुने गए अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पूरी टीम भावना से हम छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा के साथ खेलों को प्रोत्साहन देने का काम किया जाएगा। वहीं उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है।
महासचिव विक्रम सिसोदिया ने कहा कि CM साय और बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में संघ नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। उन्होंने सभी जिलों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि भरपूर प्रयास किया जाएगा कि साल 2026 में नेशनल गेम्स का आयोजन छत्तीसगढ़ में ही हो।