- 12/06/2024
Transfer Breaking: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कलेक्टर-एसपी पर गिरी गाज, सरकार ने हटाया, इन अफसरों को दी कमान

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा के मामले में विष्णुदेव साय सरकार ने एक्शन लेते हुए जिला कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया है। सरकार ने चौहान के स्थान पर आईएएस अफसर दीपक सोनी और आईपीएस विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार की कमान सौंपी है।
दीपक सोनी इससे पहले रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त मनरेगा के पद पर पदस्थ थे। विजय अग्रवाल सरगुजा एसपी के पद पर पदस्थ थे। वहीं विजय अग्रवाल के स्थान पर सरकार ने छसबल 4थी वाहिनी में सेनानी के पद पर तैनात योगेश पटेल को भेजा है।
वहीं केएल चौहान को सरकार ने मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर पदस्थ किया है। उन्हें अभी कोई भी विभाग नहीं दिया गया है। जबकि आईपीएस सदानंद कुमार को सरकार ने पीएचक्यू अटैच कर दिया है।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें गिरौधपुरी के अमर गुफा में कुछ असमाजिक तत्वों ने जैतखांभ में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस कार्रवाई से सतनामी समाज ने असंतोष जताया था। मामले में सरकार ने न्यायिक जांच की घोषणा कर दी थी।
जांच की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही सतनामी समाज ने सोमवार 10 जून को रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया था। प्रदर्शन के दौरान सतनामी समाज के लोगों ने एसपी-कलेक्टर कार्यालय में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी थी। पूरा दफ्तर और उसमें रखे तमाम दस्तावेज इस आगजनी की घटना में जलकर खाक हो गए।
वहीं प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर-एसपी दफ्तर के बाहर खड़ी सैकड़ों गाड़ियों पर गुस्सा निकालते हुए इन्हें फूंक दिया था। इस आगजनी में सैकड़ों गाड़ियां जलकर खाक हो गई थी। घटना के बाद देर रात डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने घटना स्थल का दौरा किया था।