- 20/09/2024
आखिर लड्डू में कैसे पहुंचा मांस! लैब टेस्ट में चर्बी मिलने की पुष्टि से छिड़ा सियासी घमासान
आस्था के केंद्र तिरुपति तिरुमाला मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट को लेकर विवाद जारी है। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने लड्डू में फिश ऑयल मिलाए जाने की पुष्टि कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार तिरुपति मंदिर का लड्डू बनाने में मछली का तेल, बीफ और चर्बी का इस्तेमाल किया गया है। अब इसे लेकर आंध्र प्रदेश में सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: जादू टोने के शक में बेटे बहू की कर दी पिटाई, अंधविश्वास की जड़ों में धसता एक और परिवार, पढ़िए पूरी खबर
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन रेड्डी को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने प्रसादम में घी की जगह चर्बी का इस्तेमाल किया। ऐसे में प्रदेश सरकार ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया है। उनके इस बयान पर जगन मोहन की पार्टी YSRCP ने नाराजगी जाहिर की है। और कहा है कि चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला की पवित्रता और हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाया है। नायडू की प्रसाद पर की गई टिप्पणी बेहद गलत है।