- 31/01/2025
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, यहां नगर पंंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी ने नाम लिया वापस, BJP कैंडिडेट निर्विरोध निर्वाचित
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 की वोटिंंग के पहले ही कांंग्रेस को लगातार झटके पर झटका लग रहा है। कांग्रेस के कई प्रत्याशियों का जहांं नामांकन रद्द हो गया है। वहींं कई प्रत्याशियों ने अपना नामांंकन ही वापस ले लिया है। चुनाव से पहले बीजेपी ने कई जगहोंं पर अपना खाता खोल दिया है। अब महासमुंद की बसना नगर पंचायत का अध्यक्ष पद बीजेपी की झोली में चला गया है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी डॉ खुशबू अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष के लिए बीजेपी और कांंग्रेस प्रत्याशी सहित कई लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन शुक्रवार को नाम वापसी के आखरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी गौतम सहित अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिससे यहांं पर बीजेपी प्रत्याशी को वॉक ओवर मिल गया और बीजेपी प्रत्याशी खुशबू अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं।