- 25/10/2023
Breaking: कांग्रेस ने बदल दिए 4 सीट पर प्रत्याशी, अब इन्हें बनाया उम्मीदवार
मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद से नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी और बगावत झेल रही कांंग्रेस ने 4 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी ने बुधवार को नए उम्मीदवारों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने सुमावली, पपिरिया, बड़नगर और जावरा सीट में नए प्रत्याशी घोषित किए हैं।
इसे भी पढ़ें : CG ब्रेकिंग: BJP ने चौथी लिस्ट की जारी, छत्तीसगढ़ में इन्हें बनाया प्रत्याशी
पार्टी ने सुमावली से अजब सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है, पहले इस सीट से कुलदीप सिकरवार के नाम की घोषणा की गई थी। पिपरिया से विरेंद्र बेलवंशी को उम्मीदवार बनाया है, पहले इस सीट से गुरु चरण खरे को टिकट दी गई थी। बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवल और जावरा से हिम्मत श्रीमाल की जगह विरेंद्र सिंह सोलंकी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
इसे भी पढ़ें: प्याज फिर रुलाने लगा, नवरात्रि के बाद बढ़ गए दाम, 70 रुपये किलो तक पहुंचा