- 06/03/2024
कांग्रेस का घोषणा पत्र ड्राफ्ट: रोजगार का अधिकार, MSP कानून, महिलाओं को 6000 महीना, 450 में सिलेंडर और मुस्लिमों के लिए.. जानें प्रमुख बड़े-बड़े वादे


आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र लगभग तैयार हो चुका है। सीडब्ल्यूसी की मंजूरी के बाद पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। कांग्रेस का घोषणा पत्र युवाओं, महिलाओं और सामाजिक न्याय पर फोकस है।
युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस रोजगार का अधिकार का वादा करेगी। इसके साथ सरकारी नौकरियों में खाली 30 लाख पदों को भरने का भी वादा घोषणा पत्र में होगा।
पार्टी की निगाह ओबीसी वोट बैंक पर भी है। पिछड़ी जाति के मतदाताओं को साधने के लिए जाति जनगणना, पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाने का वादा भी शामिल होगा।
कांग्रेस का फोकस देश की आधी आबादी पर भी है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं को 6000 रुपये महीना और केन्द्र सरकार की नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण का भी वादा कर रही है।
इन वादों के अलावा कांग्रेस सामाजिक न्याय पर फोकस करते हुए गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा भी अपने मेनिफेस्टो में कर रही है। मुस्लिम वोट बैंक पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पार्टी सच्चर कमेटी के सिफारिशों को लागू करने का वादा करने जा रही है।
ये हैं प्रमुख वादे!
- सरकारी परीक्षा में फ्री में फॉर्म भरना
- केन्द्र सरकार की नौकरियों में रिक्त 30 लाख पदों को भरना
- पेपरलीक के खिलाफ कठोर कानून बनाना
- अग्निपथ योजना को बंद करना
- महिलाओं के लिए नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण
- 6 हजार रुपये महीना
- 450 में गैस सिलेंडर
- हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में महिलाओं जजों की संख्या बढ़ाई जाएगी
- किसानों की फसलों के लिए एमएसपी को कानूनी दर्जा देना
- मनरेगा योजना की दिहाड़ी बढ़ा कर 400 रुपये करना
- गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना
- रेलवे किराया में कटौती