• 06/03/2024

CGPSC घोटाले की जांच करेगी CBI, सरकार ने जारी की अधिसूचना

CGPSC घोटाले की जांच करेगी CBI, सरकार ने जारी की अधिसूचना

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित CGPSC घोटाले मामले में अब केन्द्रीय जांच एजेंसी CBI जांच करेगी। राज्य की बीजेपी सरकार ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

सूबे की पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान हुए इस घोटाले में राज्य सरकार की एजेंसियां भी अपनी जांच करेंगी। इस मामले में पुलिस के अलावा एसीबी ने भी पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, कई अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

आपको बता दें राज्य में कांग्रेस की पूर्व सरकार के दौरान सीजीपीएससी की भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार और बड़ी गड़बड़ियों का मामला सामने आया था। जिसमें पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर उनके पुत्र, बहु और बेटी के अलावा अफसरों-नेताओं के करीबियों और रिश्तेदारों के बच्चों का चयन करने का आरोप लगा था।

विधानसभा चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा बना था। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर इसकी सीबीआई जांच कराई जाएगी। बाद में विधानसभा में भी सीजीपीएससी में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का मामला सदन में गूंजा था। इस दौरान सरकार ने जांच की बात कही थी।