- 18/03/2024
24 की बयार..कांग्रेस के 5 योद्धाओं का इंतजार, आज कांग्रेस कर सकती है ऐलान
देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 5 लोकसभा सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. इस बीच आज शाम दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक रखी गई है. जिसमें छत्तीसगढ़ लोकसभा की बची 5 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा.
माना जा रहा है कि बैठक के बाद रात तक सूची जारी की जा सकती है. मीटिंग में PCC चीफपी दीपक बैज भी शामिल होंगे. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का नाम जारी किया है.
बस्तर से किसका दावा मजबूत?
बस्तर से PCC चीफ दीपक बैज मौजूदा सांसद है. वहीं कोंटा विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने इस सीट के लिए बेटे हरीश लखमा को प्रत्याशी बनाने का दावा किया था, लेकिन बात बनती नहीं दिखाई दी. लेकिन बस्तर में कवासी लखमा का सियासी कद बड़ा है. ऐसे में माना जा रहा है कि कवासी को पार्टी नाराज नहीं करेगी, लेकिन टिकट बेटे की जगह उन्हें दिया जा सकता है.
बची हुई 5 सीटों पर संभावित नाम:
- बस्तर लोकसभा – कवासी लखमा, हरीश लखमा, दीपक बैज
- बिलासपुर लोकसभा – विष्णु यादव, देवेंद्र यादव
- कांकेर लोकसभा – दीपक बैज, बीरेश ठाकुर, मोहन मरकाम
- सरगुजा लोकसभा – शशि सिंह, मधु सिंह
- रायगढ़ लोकसभा- जय माला सिंह, लालजीत सिंह राठिया, चक्रधर सिदार
बता दें कि इससे पहले 8 मार्च को कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इनमें 39 सीटों से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था. वहीं छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 6 प्रत्याशी घोषित हुए थे. लिस्ट में पूर्व CM भूपेश बघेल समेत 2 पूर्व मंत्री, एक पूर्व विधायक और कोरबा सांसद का नाम शामिल था.
इधर, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इस मामले में BJP कांग्रेस से आगे हैं, क्योंकि उनके सभी 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर उतार चुके हैं. साथ ही अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों का दौरा भी करना शुरू कर दिया है.