• 18/03/2024

फ्री में बांटेंगे प्लॉट, 500 के अंदर सिलेंडर, बुजुर्गों को मिलेगी 6000 पेंशन, चुनाव के पहले कांग्रेस का बड़ा दांव

फ्री में बांटेंगे प्लॉट, 500 के अंदर सिलेंडर, बुजुर्गों को मिलेगी 6000 पेंशन, चुनाव के पहले कांग्रेस का बड़ा दांव

Follow us on Google News

Lok Sabha Electiion 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। वादों और गारंटियों की सीढ़ी के आसरे सत्ता के गलियारे में पहुंचने की कवायद शुरु हो गई है। जिसकी कड़ी में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए मुफ्त प्लॉट बांटने और बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन को 6000 रुपये करने का बड़ा वादा किया है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में हुंकार भरते हुए कहा कि अब केंद्र और राज्य सरकार बदलने का समय आ गया है। हुड्डा राज्य स्तरीय कश्यप सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “कोई भी समाज हो उसे अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए। कश्यप समाज को राजनीति में पूरा प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार में कश्यप समाज को पूरा हक मिलेगा।”

क्या-क्या वादा किए ?

हुड्डा ने इस दौरान बड़ा वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार अगर सत्ता में आती है तो सिलेंडर 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगा। बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन 6000 रुपये प्रति महीना कर दी जाएगी। विभागों में खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट योजना लागू कर उस प्लॉट पर मकान दिया जाएगा।

10 साल की नाकामी छुपाने बदला सीएम

इस दौरान हुड्डा बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 10 साल की नाकामी छुपाने के लिए राज्य का सीएम ही बदल दिया। इन 10 सालों में राज्य बीजेपी की सरकार ने कोई अस्पताल, स्कूल और कॉलेज नहीं बनाए।

हुड्डा ने आगे कहा बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर हरियाणा में 4 साल तक राज किया। इस दौरान प्रदेश अपराध, नशा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में नंबर वन बन गया। सामाजिक प्रगति सूचकांक में भी सबसे असुरक्षित राज्यों में से एक बन गया। जबकि 2014 से पहले हरियाणा खेल-खिलाड़ियों और युवाओं को रोजगार देने में अव्वल था।

इसे भी पढ़ें: दलित महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश…हालत गंभीर