- 16/08/2024
मवेशियों को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह, आवारा मवेशियों को सरकारी दफ्तर में छोड़ने की दी चेतावनी
सरेआम घूमते मवेशी लेकर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर चुकी है। कहीं कलेक्ट्रेट तो कहीं SDM कार्यालय में मवेशियों को लेकर प्रदर्शन किया गया। खुलेआम घुमते आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय गौ सत्याग्रह करने का फैसला लिया था।
पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी सरकारी कार्यालयों में खुद पशुओं को ले जाकर छोड़ रहे हैं। ये प्रदर्शन सभी जिले और ब्लॉक में हुआ। पार्टी का आरोप है कि प्रदेशभर में गायों की मौत हो रही है। खुले मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। आवारा मवेशियों से खेतों की चराई पूरे प्रदेश में एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश में गौवंश बदहाल है।
भूपेश बघेल ने कहा कि हमने पहले ही सरकार को चेतावनी दी थी की 15 अगस्त तक सरकार आवारा पशुओं का कोई समाधान नहीं करेगी तो 16 अगस्त को कांग्रेस गौ सत्याग्रह करेगी। हम प्रदेश के सभी जिला कार्यालय, अनुविभाग (एसडीएम) कार्यालय में और बाकी महत्वपूर्ण शासकीय कार्यालयों में खुले पशुओं को ले जाकर छोड़ देंगे।