• 01/08/2022

कोर्ट ने संजय राउत को 4 दिन की ईडी की कस्टडी में भेजा

कोर्ट ने संजय राउत को 4 दिन की ईडी की कस्टडी में भेजा

Follow us on Google News

पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक ईडी के हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने कोर्ट से राऊत की 8 दिन की हिरासत मांगी थी। इससे पहले ईडी ने रविवार को संजय राउत से लगभग 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें देर रात गिरफ्तार किया था।

सांसद के वकील अशोक मुंदरगी ने कोर्ट से कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। राउत  बीमारी हार्ट के मरीज हैं। उनकी सर्जरी भी हुई थी। इससे जुड़े कागजात कोर्ट के सामने पेश किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : नक्सली मुठभेड़ : पुलिस ने इनामी माओवादी हड़मा को मार गिराया

उधर उद्धव ठाकरे ने मामले में कहा कि मुझे संजय राउत पर गर्व है। संविधान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है। ठाकरे ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर वो लोग भूल गए हैं कि वक्त बदलते रहता है। हमारा वक्त आएगा तब क्या होगा। मुझे मरना मंजूर है, लेकिन उनकी शरण में नहीं जाऊंगा। जो झुकने वाले थे वो हवा में चले गए।

इसे भी पढ़ें : सरकारी एंबुलेंस में सागौन की तस्करी, डिप्टी डायरेक्टर पकड़ाए लेकिन बगैर कार्रवाई छूटे