• 02/08/2022

BREAKING : ED की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर मारा छापा

BREAKING : ED की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर मारा छापा

Follow us on Google News

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर आज दबिश दी है। ईडी के अधिकारी आज सुबह नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पहुंचे और तलाशी ले रहे हैं। ईडी की यह छापामार कार्रवाई कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद की गई है।

आपको बता दें नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने सोनिया गांधी से 21 जुलाई को पूछताछ की थी। ईडी दफ्तर में उनसे 3 घंटे पूछताछ की गई थी। 5 दिन बाद ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 26 जुलाई को फिर बुलाया था और उनसे 6 घंटे तक पूछताछ की थी। उसके बाद उनसे बीते बुधवार को भी 3 घंटे तक पूछताछ की गई थी। सोनिया गांधी से अब तक 12 घंटे पूछताछ की गई। इस दौरान ईडी के अफसरों ने उनसे 100 से ज्यादा सवाल किए थे।

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : हाईकोर्ट के सभी सरकारी वकील बर्खास्त

इसे भी पढ़ें : अलकायदा चीफ अल-जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया

इसे भी पढ़ें : BREAKING : पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी ने की आत्महत्या, पंखे से झूलता मिला शव