• 17/03/2023

साइबर अटैक: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट हैक! रुसी हैकर्स के ग्रुप ने किया अटैक, बताई ये वजह

साइबर अटैक: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट हैक! रुसी हैकर्स के ग्रुप ने किया अटैक, बताई ये वजह

Follow us on Google News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है। रूसी हैकर्स के एक ग्रुप ने इसे अंजाम दिया है। मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतगर्त आने वाली कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) को जांच का आदेश दिया है।

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय वेब साइट हैक होने की बजाय इसे हैकिंग का प्रयास बता रहा है। वहीं डार्क वेब को लेकर बड़े-बड़े खुलासे करने वाली संस्था CloudSEK के विशेषज्ञों के मुताबिक फीनिक्स नाम के रूसी हैकर्स के ग्रुप ने साइबर अटैक साइबर अटैक किया है। इसके साथ ही संस्था ने दावा किया है कि हैकर्स वेबसाइट को निशाना बनाने में कामयाब हुए हैं। उनके पास भारत के सभी अस्पतालों, डॉक्टर्स और कर्मचारियों का डेटा मौजूद है।

मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि CERT-In को कथित हैकिंग की जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। CERT-In एक नोडल एजेंसी है, जो कंप्यूटर सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं पर एक्शन लेती है।

Also Read: राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस, भेजी सवालों की लिस्ट, ये है मामला

साइबर अटैक की ये है वजह

CloudSEK की रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने डार्क वेब पर हमले के कारणों का भी खुलासा किया है। हैकर्स का कहना है कि उन्होंने रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद रूस पर G7 देशों द्वारा लगाए गए ऑयल प्राइज कैप के कारण यह हमला किया है। उन्होंने भारत पर अटैक इसलिए किया क्योंकि भारतीय अधिकारियों ने इस प्रतिबंध का उल्लंघन न करने का फैसला किया था। इसके अलावा हैकर्स ने G20 देशों द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को भी साइबर अटैक की वजह बताया है।

एम्स के सर्वर पर ही हुआ था अटैक

आपको बता दें पिछले साल दिल्ली एम्स के ई-हॉस्पिटल सर्वर पर भी हैकर्स ने अटैक किया था। विदेशी हैकरों द्वारा एम्स का डेटा चुराने का खबरें आई थी।

Also Read: पूर्व राज्यमंत्री और उनकी पत्नी ने खाई नींद की गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, इस वजह से उठाया कदम