- 01/04/2023
DA News: राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, 42 फीसदी हुआ DA


नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो गई है। आज से कई नियमों में बदलाव भी हो रहे हैं। वहीं वित्त वर्ष के पहले दिन ही आसाम सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है।
इस बढ़ोत्तरी के बाद अब महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। DA में यह बढ़ोत्तरी 1 जनवरी से लागू होगी।
इससे पहले केंद्र सरकार ने 24 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में केंदीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया था। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है।