• 27/10/2024

मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही पर सरकार का बड़ा एक्शन, महिला डॉक्टर सहित 3 को किया सस्पेंड

मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही पर सरकार का बड़ा एक्शन, महिला डॉक्टर सहित 3 को किया सस्पेंड

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीजों के आंखों में इन्फेक्शन के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने ऑपरेशन में लापरवाही बरतने पर दंतेवाड़ा  जिला अस्पताल की महिला सर्जन सहित 3 को सस्पेंड कर दिया है।

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 22 अक्टूबर को दर्जन भर मरीजों के आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों के आंखों में इन्फेक्शन फैल गया। आनन-फानन में सभी मरीजों को राजधानी रायपुर लाया गया। इन मरीजों को राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

मरीजों का हालचाल जानने आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अस्पताल पहुंचे थे। जहां उऩ्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए थे।

इन्हें किया निलंबित

दर्जन भर मरीजों के आंखों में इन्फैक्शन का मामला सामने आते ही सरकार ने जांच कराई। जिसमें प्रथमदृष्टया नेत्र सर्जन डॉ गीता नेताम, नेत्र सहायक अधिकारी दीप्ति टोप्पो और स्टाफ नर्स ममता वैदे को दोषी पाया गया। जिसके बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए तीनों को निलंबित कर दिया है। उन्हें सीएमएचओ कार्यालय अटैच किया गया है।