• 11/09/2025

नक्सलियों की बड़ी साजिश: IED ब्लास्ट में CRPF के दो जवान घायल, इलाज जारी

नक्सलियों की बड़ी साजिश: IED ब्लास्ट में CRPF के दो जवान घायल, इलाज जारी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी (Improvised Explosive Device) की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों जवानों को हाथ-पैर समेत शरीर के कई अंगों पर चोटें लगी हैं। उन्हें तुरंत मौके से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना मालेवाही थाना क्षेत्र के सातधार और मालेवाही के मध्य इलाके में हुई।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, घायल जवानों की पहचान इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर और आरक्षक आलम मुनेश के रूप में हुई है। दोनों CRPF की 195वीं बटालियन में तैनात हैं। रोजाना की तरह आज भी एरिया डोमिनेशन के लिए जवान सातधार और मालेवाही के बीच गश्त पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने पहले से ही प्रेशर आईईडी प्लांट कर रखी थी। पैर पड़ते ही आईईडी में जोरदार धमाका हो गया, जिसमें दोनों जवान जख्मी हो गए।

साथी जवानों ने फौरन घायलों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) गौरव राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों जवानों की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है। SP ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, और ऐसी घटनाओं से सुरक्षा बल विचलित नहीं होंगे।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बढ़ती घटनाएं

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख नक्सल प्रभावित जिला है, जहां सुरक्षा बलों पर नक्सलियों के हमले आम हैं। प्रेशर आईईडी नक्सलियों का पसंदीदा हथियार है, जो सड़कों या जंगलों में छिपाकर लगाए जाते हैं। हाल के महीनों में इस क्षेत्र में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें सुरक्षा बलों को नुकसान हुआ है। पुलिस और CRPF ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि नक्सलियों को पकड़ा जा सके।