- 25/01/2023
नदी में 7 लोगों की मिली तैरती लाशें, आत्महत्या या हत्या.. रहस्य से उठा पर्दा


महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत के मामले का खुलासा हो गया है। सातों की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि पुरानी दुश्मनी के चलते उनकी हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 1 आरोपी अभी फरार है।
पुणे की दौंड तहसील में यवत गांव के पास भीमा नदी पर परगांव पुल के पास सोमवार को 4 और मंगलवार को 3 लोगों के शव मिला था। सभी शव एक दूसरे से थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पाए गए थे।
शुरुआती जांच में पुलिस ने सभी के आत्महत्या करने का दावा किया था। लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। सातों की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि पारिवारिक रंजिश की वजह से की गई थी।
मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में चचेरे भाईयों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि परिवार के और परिचित लोगों ने उऩ्हें खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और जब वे बेहोश हो गए तो उन्हें नदीं में फेंक दिया।
ये है मृतकों के नाम
मृतकों में मोहन पवार (45), उनकी पत्नी संगीता पवार (40), उनकी बेटी रानी फलवरे, दामाद श्याम पंडित फलवरे और उनके 3 बच्चे शामिल हैं।