• 02/04/2024

पूर्व CM भूपेश बघेल को मानहानि का नोटिस, कांग्रेसी कुनबे में नहीं थम रही कलह

पूर्व CM भूपेश बघेल को मानहानि का नोटिस, कांग्रेसी कुनबे में नहीं थम रही कलह

Follow us on Google News

लोकसभा चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है। सभी दल तैयारियों में व्यस्त हैं लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुनबे में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एआईसीसी सदस्य और पूर्व प्रदेश महामंत्री अरुण सिसोदिया ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मानहानि का नोटिस भेजा है।

सिसोदिया ने ये नोटिस पूर्व सीएम भूपेश बघेल के उस बयान को लेकर भेजा है, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल कहा था। नोटिस में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 15 दिन के भीतर माफी मांगने के लिए कहा गया है। अगर उन्होंने तय वक्त के भीतर माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

अग्रवाल, वर्मा और बघेल पर कार्रवाई हो-  सिसोदिया

आपको बता दें अरुण सिसोदिया ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके करीबी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे पहले सिसोदिया ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर पार्टी फंड में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि रामगोपाल अग्रवाल ने विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया को 5.89 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ पहुंंचाया है।

सिसोदिया ने कोष में 5.89 करोड़ की गड़बड़ी की भरपाई रामगोपाल अग्रवाल और विनोद वर्मा से करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने राजीव भवन  के नाम पर उगाही करने का आरोप भी लगाया था। कांग्रेस नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के साथ ही राम गोपाल अग्रवाल और विनोद वर्मा पर कार्रवाई की मांग की थी