• 20/09/2024

शराब लेने पहुंचे कलेक्टर साहब ‘ठगे’ गए, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

शराब लेने पहुंचे कलेक्टर साहब ‘ठगे’ गए, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

Follow us on Google News

शराब दुकानों में तय रेट से ज्यादा रेट पर शराब बेच कर जनता को चूना लगाया जा रहा है। लगातार ओवर रेटिंग की मिल रही शिकायत की हकीकत जानने के लिए कलेक्टर साहब सामान्य ग्राहक बनकर शराब दुकान पहुंच गए। लाइन में लगकर डीएम साहब ने McDowell’s की बोतल खरीदी। शराब बेच रहे सेल्समेन लाइन में लगे डीएम साहम को पहचान नहीं पाए और उनसे भी 20 रुपये ज्यादा वसूल लिए।

मामला उत्तराखंड के देहरादून का है। IAS अफसर सविन बंसल को जिले में ओवर रेटिंग पर शराब बेचे जाने और दुर्व्यवहार की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद कलेक्टर खुद ही एक प्राइवेट कार से ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब दुकान पहुंच गए। यहां आम ग्राहक की तरह लाइन में लगकर उन्होंने शराब की बोतल खऱीदी, जिसका निर्धारित मूल्य 660 रुपये था, लेकिन दुकान के सेल्समेन ने उनसे 680 रुपये उनसे लिए।

कलेक्टर साहब ने तुरंत आबकारी अधिकारी को मौके पर तलब किया। मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारी को डीएम साहब ने जमकर फटकार लगाई और शराब दुकान पर 50,000 रुपये का तुरंत जुर्माना ठोका, इसके साथ ही उन्होंने दुकान संचालक को कड़ी चेतावनी भी दी।

ये कमियां पाई गई

दुकान की जांच में उन्होंने कई तरह की अनियमितताए भी पाई। दुकान में शराब के रेट नहीं लिखे हुए थे, दुकान खुलने और बंद होने के समय भी कहीं नहीं लिखा गया था। बिलिंग मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा था। किसी भी कर्मचारी के पास आईकार्ड नहीं थे। दुकान में साफ-सफाई भी नहीं था और सेल्समेन द्वारा ग्राहकों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा था।