• 26/10/2022

छत्तीसगढ़ में भयावह हुआ डेंगू का डंक, राजधानी में एक ही दिन में मिले 49 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में भयावह हुआ डेंगू का डंक, राजधानी में एक ही दिन में मिले 49 नए मरीज

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में डेंगू का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. मंगलवार शाम तक राजधानी रायपुर में डेंगू के 49 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 30 मरीज शहर के ही हैं. जबकि 19 मरीज आसपास के गांवों के बताए जा रहे हैं.

दरअसल, दिवाली बाद बुखार से पीड़ित सैकड़ों लोगों की जांच हुई. इस दौरान चौंकाने वाली रिपोर्ट आई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. राजधानी में 49 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई. बताया जा रहा है डेंगू के तीन मरीज तो गुढ़ियारी और शिवानंद नगर इलाके में ही मिले हैं. बाकी शहर भर से मरीजों की पुष्टि हुई है.

रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में करने की स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है. अचानक इतने केस क्यों हुए उसकी जांच कर वजह तलाशा जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं.