• 16/06/2024

जनता को फिर लगा महंगाई का झटका! देवभोग दूध के दाम में बढ़ोत्तरी

जनता को फिर लगा महंगाई का झटका! देवभोग दूध के दाम में बढ़ोत्तरी

Follow us on Google News

अमूल के बाद अब देवभोग के दूध के दाम में भी बढ़ोतरी कर दी गई है । आधा लीटर देवभोग दूध का दाम 27 से बढ़कर अब 28 रुपए हो गया है। एक लीटर देवभोग दूध का दाम 55 से बढ़कर अब 57 रुपए हो गया है।लोकसभा चुनाव के बाद अब जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में दूध कंपनी अमूल ने 1 लीटर और 500 ML वाले दूध के पैकेट की कीमत बढ़ा दी, जिसके बाद अब देवभोग ने भी दूध की कीमतों में इजाफा करके जनता की जेब पर करारा प्रहार किया है।

दरअसल, इसके पहले अमूल दूध ने दूध की कीमतों में 2 रुपए बढ़ा दिए थे। जिसके बाद अब देवभोग ने दूध पैकेट पर 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिया है। जाहिर है कि इसके साथ ही अब दूध से बने उत्पादों के दाम भी बढ़ जाएंगे।