• 22/11/2024

बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदु एकता’ पदयात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन, कहा- हिंदुओं में एकता जरूरी है

बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदु एकता’ पदयात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन, कहा- हिंदुओं में एकता जरूरी है

Follow us on Google News

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ‘हिंदु एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं। उनकी इस पदयात्रा में हिंदू संत कथावाचकों के साथ ही बीजेपी के कई नेता भी शामिल हो रहे हैं। इन सबके बीच काग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी पदयात्रा में शामिल हुए।

यात्रा में पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा,”हिंदुओं में एकता जरूरी है और यह सनातन धर्म की यात्रा है। हम बागेश्वर धाम का बहुत आदर करते हैं। वो सनातन धर्म के लिए ये यात्रा कर रहे हैं। हम बाबा बागेश्वर के साथ खड़े हैं। ये यात्रा किसी दल की नहीं है बल्कि सनातन धर्म के लिए है। हिंदुओं में एकता होनी चाहिए। हम सनातन के भक्त हैं और रहेंगे।”

कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह के इस यात्रा में शामिल होने पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “जयवर्धन सिंह सनातन धर्म पर बहुत समर्पित भाव रखते हैं। उनके घर में राघवजी बैठे हैं। उनके घर के चारों कोनो में ठाकुरजी, बालाजी बैठे हैं। जिन्हें हमारा मकसद पता है, उन्हें पता है कि हम इस देश में एकता चाहते हैं। हम किसी पार्टी के वोटबैंक के लिए काम नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ हिन्दुओं को एक करने के लिए निकले हैं।”

आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर से ‘हिंदू एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं। 29 नवंबर तक चलने वाली यह यात्रा छतरपुर के बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएगी। इस दौरान वे 160 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करेंगे।