• 16/08/2022

केमिकल फैक्ट्री की आड़ में तैयार किया जा रहा था नशे का सामान, 1000 करोड़ की एमडी DRUGS जब्त

केमिकल फैक्ट्री की आड़ में तैयार किया जा रहा था नशे का सामान, 1000 करोड़ की एमडी DRUGS जब्त

Follow us on Google News

तस्करों द्वारा विदेश से समुद्री रास्ते के जरिए देश में बड़े पैमाने पर DRUGS खपाया जाता है। ये ड्रग्स गुजरात के रास्ते देश में पहुंचाया जाता है। गुजरात के कई पोर्टों पर ड्रग्स के जखीरे पकड़ाए हैं। अब गुजरात में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। एक्शन टास्क फोर्स (ATS) ने वडोदरा के मोक्षी गांव के एक फैक्ट्री में छापा मारकर 200 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है। फैक्ट्री से बरामद की गई ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि वडोदरा एटीएस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सावली तहसील के मोक्षी गांव में स्थित एक फैक्ट्री में ड्रग्स बनाया जाता है। सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारकर एमडी ड्रग्स जब्त किया। मामले में एटीएस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी केमिकल बनाने की आड़ में एमडी DRUGS तैयार कर गोवा और मुंबई सप्लाई करते थे। आशंका जताई जा रही है कि यहां से देश के अन्य शहरों में भी ड्रग्स सप्लाई किया जाता था।

एटीएस के डीआईजी ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि इस फैक्ट्री में ड्रग्स 6 महीने पहले तैयार की गई थी। ऐसे में इसकी सप्लाई देश के अन्य इलाकों में भी किए जाने की आशंका है। फिलहाल एटीएस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में DRUGS सप्लाई के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ में इस विभाग ने निकाली भर्ती, सैलरी 1 लाख रुपये, विस्तार में जानिए

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता किया Revised, सरकारी कर्मचारियों को 22 की जगह अब इतने फीसदी मिलेगा DA, देखिए आदेश

इसे भी पढ़ें : राखी बंधवाने पहुंचा भाई तो पैरों तले खिसक गई जमीन, कब्र में मिली गर्भवती बहन की लाश, और फिर..