- 24/11/2022
अब देश के इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दो दिन के भीतर तीन राज्यों में डोली धरती
देश में भूकंप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार तड़के 3:46 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापा गया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप राज्य के तुरा से 37 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में महसूस किया गया। भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक, अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। महाराष्ट्र के नासिक में आए भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी। वहीं मंगलवार को लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी।
इसे भी पढ़ें : गजब का प्यार : प्रेमिका के शव से प्रेमी ने रचाई शादी, मांग भर पहनाई जयमाला..खाई कसम और कहा …
इसे भी पढ़ें : अजब पुलिस की गजब कार्रवाई, हेलमेट न पहनने पर बस ड्राइवर का काटा चालान