• 10/03/2023

ED Raid: पूर्व CM के परिवार पर ED का ऐक्शन, कई शहरों में छापा

ED Raid: पूर्व CM के परिवार पर ED का ऐक्शन, कई शहरों में छापा

Follow us on Google News

लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में अब ED की भी एंट्री हो गई है। ईडी की टीम ने दिल्ली, बिहार और यूपी में 15 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। यह सभी कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटियों और उनके करीबियों के यहां चल रही है। इससे पहले इसी मामले में सीबीआई की टीम लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दिल्ली आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है।

Also Read: शिक्षकों के प्रमोशन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नए नियम के आधार पर ही होगी पदोन्नति

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम

लैंड फॉर जॉब स्कैम यह 14 साल पुराना केस है। जिस वक्त लालू प्रसाद यादव केन्द्र में रेल मंत्री के पद पर थे। दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी के बदले कुछ लोगों की जमीन को अपने नाम पर करवा लिया था।

सीबीआई के मुताबिक साल 2004 से 2009 के दौरान जब लालू प्रसाद यादव केन्द्र में रेल मंत्री थे उस दौरान मुंबई, कोलकाता, जबलपुर, हाजीपुर और जयपुर के रेलवे जोन में ग्रुप डी के पदों पर कुछ लोगों की नियुक्ति की गई थी। इन नियुक्ति के बदले उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीनें लालू यादव और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर कर दी। बाद में इस कंपनी का स्वामित्व प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने अपने हाथ में ले लिया था।

Also Read: फ्लाइट के टॉयलेट में लड़की ने ऐसा क्या किया, जो लैंडिंग करते ही हो गई गिरफ्तार

सीबीआई ने इस मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव के करीबी व पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को अभियुक्त बनाया है। भोला यादव को सीबीआई की टीम ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। भोला यादव तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी थे।

Also Read: नियमितीकरण को लेकर बड़ा अपडेट, तो इस वजह से बजट में नहीं हुई घोषणा, सीएम भूपेश ने दिलाया भरोसा बताया अनियमित कर्मचारियों की मांग पर कब लेंगे निर्णय