• 09/03/2023

नियमितीकरण को लेकर बड़ा अपडेट, तो इस वजह से बजट में नहीं हुई घोषणा, सीएम भूपेश ने दिलाया भरोसा बताया अनियमित कर्मचारियों की मांग पर कब लेंगे निर्णय

नियमितीकरण को लेकर बड़ा अपडेट, तो इस वजह से बजट में नहीं हुई घोषणा, सीएम भूपेश ने दिलाया भरोसा बताया अनियमित कर्मचारियों की मांग पर कब लेंगे निर्णय

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर बड़ी खबर आ रही है। नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन की राह पकड़ने जा रहे अनियमित कर्मचारियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बड़ा भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों से जानकारी नहीं आने की वजह से कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है। जैसे ही विभागों से जानकारी सरकार के पास आ जाएगी वैसी ही उस पर निर्णय लिया जाएगा।

Also Read: रुला गया सबको हंसाने वाला, कार मे हार्ट अटैक से सतीश कौशिक का निधन, शोक में बॉलीवुड 

दंतेवाड़ा के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री हैलीपैड पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। नियमितीकरण नहीं होने से नाराज अनियमित कर्मचारियों की 12 मार्च को होने वाली ‘अनियमित महासभा’ को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आंदोलन के लिए उन्हें हमने कभी मना नहीं किया है। नियमितीकरण की बात है तो उसको लेकर विभागों से अभी पूरी जानकारी नहीं आई है। बगैर पूरी जानकारी आए कैसे उस पर निर्णय लिया जा सकता है। हम ने अलग-अलग विभागों से जानकारी मंगाई है। पूरी जानकारी आ जाएगी तो उस पर विचार करेंगे और निर्णय लेंगे।

आपको बता दें बजट से उम्मीद लगाए अनियमित कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा था। जिसके बाद उन्होंने 12 मार्च को नवा रायपुर में अनियमित महासभा का ऐलान किया था। इस महासभा में अपनी मांगों को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Also Read: फ्लाइट के टॉयलेट में लड़की ने ऐसा क्या किया, जो लैंडिंग करते ही हो गई गिरफ्तार