• 14/10/2022

बड़ी खबर: कलेक्टर बंगला पहुंची ED, कलेक्टर रानू साहू भी जांच टीम के साथ मौजूद, जानिए पूरा अपडेट

बड़ी खबर: कलेक्टर बंगला पहुंची ED, कलेक्टर रानू साहू भी जांच टीम के साथ मौजूद, जानिए पूरा अपडेट

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई कर रही है. इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है कि ईडी की टीम ने एक बार फिर कलेक्टर रानू साहू पर अपना शिकंजा कस दिया. ईडी की टीम शुक्रवार शाम रायगढ़ कलेक्टर बंगला पहुंची. जहां उनके साथ कलेक्टर रानू साहू भी हैं. इस दौरान कलेक्टर की मौजूदगी में कलेक्टर बंगले को खोला गया.

दरअसल, बीते दिन ED की टीम ने कार्रवाई की थी, तब कलेक्टर रानू साहू स्वास्थ्यगत कारणों के चलते हैदराबाद गई थी और उनका माइनर ऑपरेशन भी हुआ था. ऐसा उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर बताया था.जिसके बाद कलेक्टर की अनुपस्थिति में ईडी ने कलेक्टर बंगले को सील कर दिया था.

कलेक्टर रानू साहू बीते रोज हैदराबाद से वापस आ गई हैं. इस दौरान गायब होने की खबर पर कलेक्टर ने ईडी को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्हें जांच अधिकारी को ड्यूटी ज्वाइन करने की सूचना दी थी और उन्होंने आश्वस्त किया था कि वह टीम की कार्रवाई में पूरा सहयोग करेंगी.

बताया जा रहा है कि वापस लौटने के बाद गुरुवार से कलेक्टर रानू साहू से पूछताछ जारी है. आज शुक्रवार दोपहर ईडी की टीम और कलेक्टर रानू साहू रायगढ़ के लिए रवाना हुई.

जानकारी के मुताबिक लगभग शाम 5 बजे कलेक्टर बंगला पहुंची. जहां बंगले का सील खोलने के बाद ईडी की टीम ने जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि बीते मंगलवार सुबह से ईडी की टीम ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ प्रदेश दर्जनभर ठिकानों पर दबिश दी थी. अब तक ईडी की कार्रवाई में एक IAS अधिकारी समेत लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.