• 05/11/2023

ED Raid: छत्तीसगढ़ में फिर ED का छापा, 3 ठिकानों पर कार्रवाई, बड़ी मात्रा में नगदी बरामद होने की खबर

ED Raid: छत्तीसगढ़ में फिर ED का छापा, 3 ठिकानों पर कार्रवाई, बड़ी मात्रा में नगदी बरामद होने की खबर

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी की टीम ने भिलाई में तीन ठिकानों पर कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर्ड अधिकारी श्रीकांत मुसले, रिटायर्ड टीचर उन्नीयन और मुस्तफा मंजिल पर दबिश दी। ये तीनों घर आसपास ही मौजूद है। खबर के मुताबिक यहां बड़े पैमाने पर नगदी रकम मिली है। मामले में ईडी के अधिकारी तीनों मकानों के मालिकों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरी कार्रवाई ईडी द्वारा सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक से जुड़े असीम दास से पूछताछ के बाद की गई। ईडी की टीम ने गुरुवार को रायपुर के एक होटल के सामने खड़े एक कूरियर के एसयूवी वाहन से 3 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद की थी। कूरियर कर्मी के निशानदेही पर ईडी की टीम ने भिलाई के हाउसिंगबोर्ड कॉलोनी में असीम दास के घर पर दबिश दी। वहां ईडी की टीम ने 2 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की थी।

मामले में ईडी की टीम ने सुपेला पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल भीम सिंह यादव को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया था। जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 10 नवंबर तक पूछताछ के लिए ईडी की रिमांड में सौंपा है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने आज भिलाई के मैत्री विहार में दबिश दी।