• 10/03/2025

ED Raid Update: भूपेश बघेल ने बताया कितना कैश ले गई जांच एजेंसी, ईडी के अफसरों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हमला

ED Raid Update: भूपेश बघेल ने बताया कितना कैश ले गई जांच एजेंसी, ईडी के अफसरों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हमला

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर चल रही ईडी की कार्रवाई समाप्त हो गई है। छापे के बाद भूपेश बघेल बाहर निकले और मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि ईडी के अफसर मंतूराम पवार और पुनीत गुप्ता की बातचीत का पेन ड्राइव ले गए हैं। घर में रखे 33 लाख रुपये भी ले गए हैं।

उन्होंने कहा कि शराब घोटाले पर कोर्ट ने कहा है और मैंने भी विधानसभा में सवाल उठाया कि फैक्ट्री वालों और कंपनियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? अगर शासन को नुकसान हुआ तो वसूली क्यों नहीं हो रही? इसके लिए कितने नोटिस जारी किए गए। विधानसभा में सवाल पूछना गुनाह हो गया है। मेरे सवाल पूछने के चार दिन बाद ED घर पहुंच गई।

बघेल ने आगे कहा कि CD कांड में मेरे बरी होने से वे सब बौखला गए है। लेकिन इसका हिसाब हम दे देंगे। ED का उद्देश्य मुझे बदनाम करना था, उन्हें छापे में कुछ नहीं मिला। सीएम विष्णुदेव साय लिखा हुआ पढ़ते हैं, वे कुछ बोल तो पाते नहीं है। तीन साल से शराब घोटाले में जांच चल रही है और भुपेश बघेल मौत से नहीं डरता है।

ईडी के अफसरों पर हमला

इससे पहले कार्रवाई के बाद बाहर निकले ईडी के अफसरों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। ईडी की गाड़ियों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया। इसके साथ ही आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी के अफसरों की गाड़ी को घेर लिया और उस पर चढ़ गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस दौरान पुलिस के साथ झूमा-झटकी भी हुई।

सूत्रों के मुताबिक इस हमले के खिलाफ जांच एजेंसी पुलिस में एफआईआर दर्ज करा सकती है।