- 16/10/2023
ED का छत्तीसगढ़ में छापा, सौरभ चंद्राकर के करीबियो के ठिकानों पर कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक के प्रमुख सौरभ चंद्राकर के करीबियों को ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी।
ईडी की टीम दुबई में जयदीप के नाम से रह रहे दीपक सावलानी के नेहरु नगर स्थित आलीशान घर में दबिश दी। भिलाई के बाबा दीप सिंह नगर में रहने वाले व्यवसायी विकास बत्रा, सुंदर नगर में रहने वाले कारोबारी सुरेश कुकरेजा, कारोबारी सुरेन्द्र ढींगना, भरत रवानी और राजनांदगांव के सौरभ जायसवाल के घरों पर छापा मारा।
दीपक सावलानी भी सौरभ चंद्राकर का बिजनेस पार्टनर है। सौरभ चंद्राकर के साथ उसने जूस फैक्ट्री और नेहरु नगर में हाईवे के किनारे चौपाटी खोला था।
जानकारी के मुताबिक ईडी के डर से दीपक सावलानी ने अपना नाम बदलकर जयदीप कर लिया था। इसी नाम से उसने अपना पासपोर्ट भी बनवाया था। ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए वह दुबई भाग गया।